ट्रिपल आइटी के छात्रों ने कृषि तकनीक पर दिया आइडिया
ट्रिपल आइटी के छात्रों ने कृषि तकनीक पर दिया आइडिया
वरीय संवाददाता, भागलपुर
ट्रिपल आइटी भागलपुर कैंपस में शनिवार को छात्रों में इनोवेशन व आइडिया को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप सेल ने आइडियाथॉन पिच-पर्फेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का विषय आधुनिक कृषि तकनीक एग्रीटेक था. 140 से अधिक छात्रों ने अपने आइडिया को शेयर किया. संस्थान के पीआरओ डॉ धीरज सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में सभी प्रतिभागियों के विचारों का मूल्यांकन किया गया. टॉप फाइव का चयन किया गया. इनमें अनुराग मोहंती, आयुष कुमार सिंह, ऋतेश राज तिवारी, सफल कुमार गुप्ता व जगप्रीत सिंह खुराना हैं. कार्यक्रम में छात्र समन्वयक सन्नी राज, राजनंदिनी जायसवाल व अंकित कुमार ने बताया कि एग्रीटेक तकनीक के माध्यम से ग्रामीण भारत के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है. धन्यवाद ज्ञापन स्टार्टअप सेल के संकाय प्रभारी डॉ संदीप राज ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से ट्रिपल आइटी भागलपुर में यह आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है