Loading election data...

मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी आग, छह फ्रिज समेत कई सामान जले

- जर्जर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के बाद फैली आग, अग्शिनशमन विभाग ने दो घंटे किया रेस्क्यू

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:23 PM

– जर्जर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के बाद फैली आग, अग्शिनशमन विभाग ने दो घंटे किया रेस्क्यू

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज नौलखा परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग के स्टोर रूम में सोमवार सुबह भयावह आग लग गयी. आशंका है कि विभाग की गैलरी में मेन स्विच बोर्ड में शॉट सर्किट के बाद आग फैल गयी. आग के कारण स्टोर रूम में रखे छह फ्रिज, तीन आलमीरा, एयर फिल्टर, कई बोतलें केमिकल, कुर्सियां, टेबुल, छतरी समेत कई सामान व जरूरी कागजात जल कर राख हो गये. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चेंबर से सटे कई हिस्से में काला धुआं फैल गया. छत व दीवारों में कालिख जमा हो गयी. कर्मियों ने बताया कि आग सुबह पांच बजे के आसपास लगी थी. मेन स्विच बोर्ड से निकली चिंगारी वहां पर रखे लकड़ी के कई सामान में लग गयी. धीरे-धीरे आग कमरा व बरामदे पर फैल गयी. सुरक्षा गार्ड ने करीब आठ बजे कमरे से आग की लपटें व धुआं निकलते देखा. तत्काल अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचना दी गयी. आधे घंटे बाद दमकल गाड़ियां पहुंची. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी गयी. आग बुझाने में दो वाहनों से करीब छह हजार लीटर पानी डाला गया. आग बुझाने में देरी होती तो प्रिंसिपल चेंबर भी जल जाता.

मेडिकल कॉलेज परिसर का फायर ऑडिट होगा : अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर का फायर ऑडिट किया जायेगा. पहले कब ऑडिट हुआ था, इसकी जानकारी नहीं है. ऑडिट कर आग से बचाव को लेकर जो कमियां होगी, उसे ठीक करने के लिए पत्र दिया जायेगा. वहीं काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ केके सिन्हा ने बताया कि आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. काेई महत्वपूर्ण कागजात उसमें नहीं जले हैं. बिजली के केबल का वायरिंग लूज रहने से आग लगने की आशंका है. वायरिंग ठीक कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version