रेफरल अस्पताल पहुंचने की ठोस व्यवस्था नहीं, दिन भर परेशान रहे मरीज व परिजन

- सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय के बाहर जाम में फंस कर सड़क किनारे हो गया था महिला को प्रसव

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:25 PM

– प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी से लेंगे पूरी जानकारी वरीय संवाददाता, भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर रविवार शाम को सड़क पर ही एक महिला का प्रसव होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कोई ठोस उपाय नहीं किया. एनएच 80 के निर्माण के कारण अस्पताल जाने में मरीजों को कठिनाई हो रही है. मरीज अधूरी सड़क के बीच अस्पताल जाते हैं. वहीं अस्पताल के बाहर नाले पानी जमा हो गया है. मामले को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय ने संज्ञान लिया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजू ने बताया कि रेफरल अस्पताल जाने के रास्ते पर अगर कोई बाधा है तो वहां के प्रभारी से पूरी जानकारी ली जायेगी. वहीं मरीजों के आने जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा. रविवार को हुए प्रसव के बाद अस्पताल में भर्ती जच्चा व बच्चा की हालत स्थिर है. आधी सड़क बनने के कारण रेफरल अस्पताल के बाहर मेन रोड पर जाम लगा रहता है. गर्भवती को अस्पताल लाने वाली आशा छुट्टी पर : नवजात को जन्म देने वाली महिला मुन्नी देवी ने बताया कि उसके वार्ड की आशा का नाम पूनम है. उसकी देखरेख में ही प्रसव की तैयारी थी. लेकिन उसके परिवार में किसी का देहांत हो गया था. इस कारण वह मेरे साथ अस्पताल नहीं आयी. लेबर पेन उठने के बाद वह अपनी वृद्ध सास के साथ ही रेफरल आ रही थी. सड़क निर्माण के काम की गति धीमी : सुलतानगंज में श्रावणी मेला शुरू होने से पहले ही डीएम ने 20 जुलाई तक अकबरनगर से सुलतानगंज चौक के बीच एनएच 80 के निर्माण का ओदश दिया था. लेकिन मेला शुरू होने तक सड़क निर्माण अकबरनगर से प्रखंड अबजूगंज तक ही पूरा हो पाया. इसके बाद अबजूगंज से सुलतानगंज थाना के सामने तक आधी सड़क बन पायी. बीते सप्ताह काम शुरू हुआ था, प्रखंड कार्यालय के सामने आधे हिस्से में सड़क बनायी गयी. वहीं आधी बनी सड़क पर बोल्डर डालकर रास्ते को बाधित कर दिया गया. सोमवार को सुलतानगंज थाना से सब्जी मार्केट होते हुए मेन चौक तक सड़क निर्माण कार्य तेजी से होता दिखा. निर्माण एजेंसी ने इस बीच 30 नवंबर तक काम पूरा करने का आश्वासन दिया है. सैकड़ों परिवार हाउस अरेस्ट, घर से निकलना मुश्किल : सड़क निर्माण के कारण बीते एक सप्ताह से थाना से मेन चौक तक सैकड़ों घरों के हजारों लोग हाउस अरेस्ट हो गये हैं. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. स्थानीय लोग मोदी टोला व कलाली गली होकर शहर के दूसरे हिस्से में जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version