तातारपुर में एक डेंगू मरीज मिला
तातारपुर में एक डेंगू मरीज मिला
भागलपुर. शहरी क्षेत्र में डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को तातारपुर निवासी 20 वर्षीय युवती मायागंज अस्पताल में जांच के बाद पॉजिटिव मिली. युवती का इलाज अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्ड में डेंगू के दाे मरीज इलाजरत हैं. ———————– टूटी फूटी खिड़कियों के शीशे बदले जायेंगे भागलपुर. मायागंज अस्पताल के इंडोर वार्ड की कई खिड़कियाें के शीशे टूट गये हैं. रात में ठंडी हवा आने से मरीज परेशान हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने शीशे बदलने का निर्देश जारी किया. खिड़कियों के खराब स्लाइडर भी बदलने को कहा गया है. अधीक्षक ने फैब्रिकेटेड वार्ड के बगल में स्थित वेटिंग एरिया में टाॅयलेट बनाने का निर्देश दिया. वेटिंग एरिया में मरीज के परिजनों के लिए पानी व टाॅयलेट की व्यवस्था नहीं है. अधीक्षक ने कहा कि ठंड में परिजनाें काे पेड़ के नीचे रात गुजारने में बहुत परेशानी हाेगी. इसके लिए एजेंसी से कहा गया है कि तत्काल टॉयलेट की व्यवस्था करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है