हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब , एक्यूआइ 300 के पार

- हवा में सूक्ष्म कणों की भरमार, लोगों में सांस की बीमारी बढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:49 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति मंगलवार को बहुत खराब रही. मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी व घंटाघर इलाके का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 305 रहा. भागलपुर दुनिया का 43वां सबसे प्रदूषित शहर रहा. लंबे समय तक ऐसी खराब हवा में रहने से सांस की बीमारियां होने की आशंका रहती है. वाहनों से निकलने वाले धुंए व सड़क पर उड़ रही धूल से प्रदूषण बढ़ा. हवा में सूक्ष्म कणों की भरमार रही. यह सांस होकर फेफड़े तक पहुंच कर लोगों को बीमार कर रही है.

रात में बढ़ी ठंडक, सुबह के समय हल्की धुंध : जिले में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. तड़के सुबह न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री, वहीं दोपहर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत रहने से धुंध का असर दिखा. 3.2 किमी/घंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 नवंबर से एक दिसंबर तक जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

चना व गेहूं की बुआई के लिए मौसम अनुकूल : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चना व गेहूं की बुआई के लिए तापमान व मौसम अनुकूल है. आलू की रोपनी की तैयारी शुरू करें. विगत माह बोयी गयी मटर, राजमा, लहसुन एवं सब्जियां यथा बैगन, टमाटर, मिर्च, पत्तागोभी एवं फूलगोभी में निकाई गुराई कर सिंचाई करें. सब्जियों में कीट व्याधि की निगरानी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version