14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

तातारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर परिजनों ने अस्पताल परिसर में शव को 18 घंटे तक रख कर हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. परिजन शव को लेकर अपने घर गये. मृत महिला निशा रानी श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल मुजफ्फरपुर में जीएनएम के पद पर कार्यरत थी. जीएनएम का पति डॉ चक्रधारी लखीसराय के मनेरपुर के निवासी है. मृतक महिला के भाई नीरज कुमार शर्मा के अनुसार उसकी बहन बीते आठ माह से जीरोमाइल स्थित अपनी मौसी के घर पर रह रही थी. इसी क्लीनिक में बहन का इलाज हो रहा था. प्रसव के बाद नर्सों ने आकर कहा कि खून बहना नहीं रुक रहा है. हमने रात भर डॉक्टर इमराना रहमान को बुलाने का आग्रह किया. नर्स हमें डांटकर भगा देती थी. आखिरकार बुधवार सुबह महिला की मौत हो गयी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. मृतक महिला के पति पटना से पहुंच गये. इधर, डॉक्टर का कहना है कि मरीज के इलाज में कोताही नहीं बरती गयी. खून रोकने का काफी प्रयास किया गया. इधर, घटना की सूचना के बाद तातारपुर थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी रीता कुमारी अस्पताल पहुंची. उन्होंने परिजनों से लिखित शिकायत करने को कहा. हालांकि देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें