रेल हादसे में घायल मरीज पटना रेफर, चार दिन से नहीं मिली एंबुलेंस

रेल हादसे में घायल मरीज पटना रेफर, चार दिन से नहीं मिली एंबुलेंस

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:36 PM

मायागंज अस्पताल के हड्डी वार्ड में भर्ती 25 वर्षीय मरीज राहुल कुमार ठाकुर को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीते 24 नवंबर को ही पटना रेफर कर दिया है. चार दिन बीत जाने के बावजूद मरीज को पटना जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही है. राहुल का रेल हादसे में एक हाथ कट गया है और एक पैर भी टूट गया है. राहुल के परिजनाें ने बताया कि वह शाहजंगी स्थित पंखा टाेली इलाके में एक सैलून में बाल काटता था. जगदीशपुर साेनूडीह स्थित घर से ट्रेन पकड़कर भागलपुर आने के दाैरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. इसके बाद मायागंज अस्पताल में स्टील का प्लेट लगाया गया लेकिन गंभीर स्थिति देख डाॅक्टराें ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

चार दिनों से नहीं सुनी जा रही परिजनों की मिन्नत

घायल के परिजन बीते चार दिनों से एंबुलेंस के लिए फरियाद कर रहे हैं लेकिन उसे एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही है. एंबुलेंस चालक का कहना है कि गाड़ी खराब है, इसकी मरम्मत का काम चल रहा है. बता दें कि रेफर के बाद मरीज का इलाज बंद है. उसकी स्थिति धीरे-धीरे खराब हो रही है. 102 एंबुलेंस के जिला को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 31 एंबुलेंस हैं, इनमें से पांच मायागंज अस्पताल में है. एक भी गाड़ी गैरेज में नहीं है, सभी ठीक है. मरीज काे पटना भेजने की व्यवस्था करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version