नवजात की पहचान के लिए पहनाया जायेगा रिस्ट बैंड

नवजात की पहचान के लिए पहनाया जायेगा रिस्ट बैंड

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:37 PM

भागलपुर . मायागंज अस्पताल में भर्ती नवजात शिशु की पहचान के लिए रिस्ट बैंड पहनाया जायेगा. नवजात बच्चों के आइसीयू यानी नीकू में भर्ती बच्चों की अदला बदली न हो जाये. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पांच हजार रिस्ट बैंड खरीदने का निर्णय लिया है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि रिस्ट बैंड गुलाबी रंग का होगा. इसे एक बार लाॅक करने के बाद खोला नहीं जा सकता है. यह कैची से कटेगा. रिस्ट बैंड को वाटरप्रूफ तरीके से बनाया गया है. भीगने के बाद इसमें कोई खराबी नहीं आयेगी. इस पर बच्चे के पहचान के लिए कोड भी अंकित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version