ठंड में हार्ट के मरीजों की परेशानी बढ़ी, होमियोपैथिक विधि से हो रहा नि:शुल्क उपचार

ठंड में हार्ट के मरीजों की परेशानी बढ़ी, होमियोपैथिक विधि से हो रहा नि:शुल्क उपचार

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:33 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भागलपुर यूनिट की ओर से मानिक सरकार स्थित कालीबाड़ी परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र जारी है. जहां डॉ संजीव रंजन प्रसाद, डॉ समरेंद्र नाथ भौमिक व डॉ आत्माराम द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डॉ भौमिक ने बताया कि बदलते मौसम में इन दिनों हृदय रोगियों की संख्या बढ़ी है. हार्ट के मरीजों के लिए होमियोपैथिक विधि से नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है. मरीजों को दवा भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हार्ट के मरीज सावधानी बरतें. सुबह में ठंडे पानी से नहाने व टहलने से बचें. हार्ट के मरीजों में छाती का दर्द, बेचैनी व सर में चक्कर, रक्तचाप बढ़ना, हाथ व पैर में दर्द की शिकायतें आ रहीं है. इसके अलावा एलर्जी के कारण सर्दी, खांसी, दमा समेत फेफड़े में जकड़न हो रहा है. होमियोपैथिक विधि से इन रोगों को जड़ से खत्म किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर बिहार में 100 मिलीलीटर की होमियोपैथिक दवा को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इससे मरीजों को दवा वितरण में महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version