वरीय संवाददाता, भागलपुर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मंगलवार को विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में मनायी गई, जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डाॅ अभय आनंद ने कहा कि डाॅ राजेंद्र प्रसाद सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे. विद्यार्थी जीवन से वह स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हो गये थे. उनका जन्म बिहार के सीवान के जीरादेई में हुआ था. बिहार के एक गांव से राष्ट्रपति भवन तक की उनकी यात्रा संघर्षों से भरा रहा. इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, सुनंदा रक्षित, रवि कुमार, उषा रानी, खुशबू देवी, मिन्टू कुरैशी, शिवशंकर सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, तुलसी मोहन झा, नरेश प्रसाद साह, रमीज रजा, प्रिंस श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कुमार, बंटी कुमार, नीरज मंडल, सुषमा देवी, डब्लू, सादिक हसन, शंकर सिंह अशोक, विजय राय, राजनीति सिंह, गंगेश कुमार, जाबिर अंसारी, सैफुल्ला अंसारी इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है