वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल में कार्यरत समंता सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही के खिलाफ बुधवार को अस्पताल व हेल्थ प्रबंधक ने कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि एजेंसी से जुड़े गार्ड व सुपरवाइजर समेत अस्पताल में कार्यरत अधिकांश सुरक्षाकर्मी अपने कार्य में लापरवाही बरतते पाये जाते हैं. जब भी किसी स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा इनको कार्य में सुधार के लिए कहा जाता है, तो अस्पताल प्रबंधक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से उलझ जाते हैं. फिलहाल चार दिन पहले ही एचडीयू वार्ड से एजेंसी के एक सुरक्षाकर्मी द्वारा मरीज का मोबाइल चोरी किया गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है. जब सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर चंचल कुमार शुक्ला से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार नहीं की. इसके बजाय अस्पताल प्रबंधकों को ही जिम्मेदार ठहराने लगे. पूर्व में भी अस्पताल में चोरी की घटनाएं होती रही हैं. जानकारी देने के बावजूद अपने कर्मी पर कार्रवाई नहीं करते हैं. एजेंसी द्वारा एक ही सुरक्षा गार्ड से दो व तीन पालियों में ड्यूटी ली जाती है. इस कारण सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर सोते रहते हैं.
ड्यूटी रोस्टर नहीं देती सुरक्षा एजेंसी
सुरक्षा एजेंसी से पहले कई बार ड्यूटी रोस्टर की मांग की गयी है. आज तक यह नहीं दिया गया. इस कारण अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. एजेंसी के सुपरवाइजर लगभग 12 साल से बने हुए हैं. अधीक्षक से मांग की गयी कि वर्तमान सुपरवाइजर को हटाकर किसी अन्य जिम्मेदार सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्त की जाये. वहीं, तीनों पाली व विभागवार सुरक्षाकर्मी का ड्यूटी रोस्टर नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने को कहा जाये. एजेंसी को अस्पताल प्रबंधक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के निर्देशानुसार काम करने को कहा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है