नये आयुर्वेदिक चिकित्सकों को छह माह से वेतन नहीं
नये आयुर्वेदिक चिकित्सकों को छह माह से वेतन नहीं
भागलपुर . श्री यतींद्र नारायण अष्टांग राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग ने छह माह पहले आधा दर्जन चिकित्सकों की तैनाती की. बारी-बारी से सभी चिकित्सकों ने अस्पताल में योगदान दिया. इससे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी खत्म हुई, वहीं मरीजों के इलाज में सुविधा बढ़ गयी. नव नियुक्त डॉक्टरों ने बताया कि इलाज एवं दवा के लिए रोजाना 200 से ज्यादा मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. योगदान किये छह माह से ज्यादा वक्त होने वाला है. लेकिन अब तक एक बार भी वेतन नहीं मिला है. डॉक्टरों ने बताया कि परिवार चलाने में आर्थिक परेशानी आ रही है. मकान का किराया कई माह से बकाया है. सभी डॉक्टर मानसिक रूप से काफी परेशान हैं. सरकार से आग्रह किया गया है कि जल्द वेतन जारी किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है