मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का हुआ फायर ऑडिट

मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का हुआ फायर ऑडिट

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:45 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अग्निशमन विभाग की टीम ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व मायागंज अस्पताल परिसर का फायर ऑडिट किया. टीम ने दोनों परिसर में आग से बचाव के लिए सुविधाओं का जायजा लिया. सदर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों परिसर का ऑडिट पूरा हो गया है. दोनों जगहों पर हाइड्रेंट सिस्टम लगाना जरूरी है. मेडिकल कॉलेज नौलखा में 35 फायर सेफ्टी सिलिंडर लगाये गये हैं. वहीं मायागंज अस्पताल में जगह-जगह 250 सिलिंडर लगे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों परिसर को आग से सुरक्षित करने की जरूरत है. यहां पर हर समय हजारों मरीज व स्वास्थ्यकर्मी रहते हैं. बीते माह मेडिकल कॉलेज परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद लाखों का सामान जल गया था. तड़के सुबह आग लगने की जानकारी चार घंटे बाद मिली. इससे स्पष्ट होता है कि फायर अलार्म की व्यवस्था यहां पर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version