डॉक्टर अवकाश पर, मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच रही बंद
जांच नहीं होने से 70 से अधिक मरीज लौट गये
मायागंज अस्पताल भागलपुर के ओपीडी में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र में जांच का काम बंद रहा. सेंटर के दरवाजे पर नोटिस चिपकाया गया था कि अपरिहार्य कारणों से जांच बंद है. सेंटर के कर्मियों ने बताया कि जांच करने वाले डाॅक्टर जरूरी काम से अवकाश पर हैं. इसकी सूचना पहले ही अधीक्षक कार्यालय को दे दी गयी है. इधर, जांच नहीं होने से 70 से अधिक मरीज लौट गये. वहीं कुछ मरीजों की जांच ओपीडी परिसर के पहले तल पर स्थित दूसरे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर की गयी. दूसरे केंद्र के संचालक ने बताया कि यहां पर रोजाना औसतन 60 मरीजों की जांच होती है. मंगलवार को सिर्फ 10 मरीज बढ़े. मामले पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर के अवकाश पर जाने की सूचना मिली थी. दूसरे केंद्र पर मरीजों की जांच की गयी. इधर, मरीजों ने बताया कि हमें दूसरे दिन जांच के लिए बुलाया गया है. पहले तल पर भी अल्ट्रासाउंड केंद्र है, इसकी जानकारी भी नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है