प्रसव व गर्भपात के बाद परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी दी
प्रसव व गर्भपात के बाद परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी दी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को प्रसव बाद व गर्भपात बाद परिवार नियोजन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के इंचार्ज और स्टाफ को प्रसव में संक्रमण से बचाव और परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी. मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्योति व डॉ दीपशिखा ने परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इनमें प्रसव और मातृत्व सेवाओं के साथ-साथ प्रसव पश्चात और गर्भपात के बाद परिवार नियोजन सेवाओं से जुड़ी जानकारी दी. पीपीटी के माध्यम से बताया कि हर गर्भवती महिला को उसके एएनसी (एंटीनैटल केयर) के दौरान ही परिवार नियोजन पर नियमित परामर्श मिलना चाहिए. डीएचएस के डीसीएम भरत कुमार सिंह ने परिवार नियोजन के डाटा की चर्चा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है