वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना के बाद सीनियर छात्रों पर हुई कार्रवाई की जानकारी लेने पटना से बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति डॉ सुरेंद्र नाथ सिन्हा पहुंचे. उन्होंने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एचपी दुबे व अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा के साथ मीटिंग की. कुलपति ने कहा कि एमबीबीएस 2023-24 बैच के सभी 120 छात्रों को रैगिंग में दोषी पाते हुए सेमेस्टर बैक लगाया गया है. इस बैच की कक्षाओं को अब अधिक दिनों तक बंद नहीं करना चाहिये. जल्द ही एमबीबीएस की कक्षा शुरू कराई जाये. इससे छात्रों को आगे की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. बैठक में कुलपति ने रैगिंग मामले में की गयी कार्रवाई की पूरी जानकारी ली. इसके अलावा एमबीबीएस 2024-29 बैच में एडमिशन को लेकर अपडेट लिया. कुलपति व अस्पताल प्रबंधन ने निर्णय लिया कि 17 दिसंबर को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के काउंसिल कमेटी की बैठक कराया जायेगा. इस बैठक में कक्षा के संचालन पर फैसला लिया जायेगा. बैठक में एफएमटी विभाग के अध्यक्ष डॉ संदीप लाल, फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार, माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के डॉ कुमार अमरेश व अन्य शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है