भागलपुर. राज्यस्तरीय नेशनल क्वालिटी एश्याेरेंस असेसमेंट (एनक्यूएएस) में भागलपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. भागलपुर को 92, बांका को 88 एवं मुंगेर को 85 प्रतिशत अंक मिला. इस रैंकिंग के आधार पर अब राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन के लिए आवेदन किये जायेंगे. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन काे पत्र भेजकर निर्देश दिया कि पत्र के अनुसार मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करें. वहीं राज्य स्तर पर भागलपुर के शहरी पीएचसी रेकाबगंज की रैंकिंग 74.60 प्रतिशत व बांका जिला के शंभूगंज पीएचसी का 76.20 प्रतिशत रही. दाेनाें सेंटराें का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर कराया जायेगा. नारायणपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवानीपुर को एनक्यूएएस का राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस सेंटर का भी नेशनल असेसमेंट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है