मायागंज अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार

सोमवार को ओपीडी में 1856 मरीजाें का रजिस्ट्रेशन हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:33 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को मरीजों व परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे मरीजों को इलाज कराने में विलंब हो गया. रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को ओपीडी में 1856 मरीजाें का रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं ओपीडी मेडिसिन में 425, स्त्री एवं प्रसव विभाग में 180, सर्जरी में 170 व शिशु विभाग में 173 मरीजाें का इलाज हुआ. इलाज कराने आये मरीजों के साथ उनके परिजन भी आये थे. ऐसे में ओपीडी परिसर में चार हजार से अधिक लोगों की भीड़ लगी रही. रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, डॉक्टर चेंबर, पैथोलॉजी, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर कतार लगी रही. ठंड में कारण कतार में खड़े मरीजों की हालत खराब हो गयी. ओपीडी परिसर में पैर रखने की जगह नहीं बची थी. कंपनीबाग से अपनी मां का इलाज कराने आये दिवाकर मंडल ने बताया कि सुबह नौ बजे यहां पहुंच गये. एक घंटे सिर्फ पर्ची कटाने में लग गये. वहीं डॉक्टर को दिखाने, पैथोलॉजी जांच के लिए सैंपल देने व दवा लेने में दो घंटे और लग गये. इतनी देर तक मरीज को बैठने की कुर्सी नहीं मिली. ठंड में मरीज को जमीन पर बैठाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version