भागलपुर . जिले के सभी प्रखंड में एचआईवी के खिलाफ अभियान चलेगा. यहां के अस्पतालों, स्कूलों, काॅलेजों आये लोगों को जागरूक किया जायेगा. इससे संबंधित दिशा निर्देश सिविल सर्जन डॉ डॉ अशोक प्रसाद ने सभी अस्पताल प्रभारी को जारी किया. जिले में बढ़ रही एचआइवी मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. सिविल सर्जन के अनुसार इसके प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया, हर जगह बैनर पोस्टर, जागरूकता रैली का आयोजन हो. सिविल सर्जन के अनुसार सदर अस्पताल में 2008 से मई 2024 तक जांच में 1335 एचआइवी मरीज मिल चुके हैं. फीडबैक में पता चला कि ज्यादातर मरीजों को पता नहीं है कि यह संक्रमण कैसे हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है