वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले के सरकारी अस्पतालों में वर्षा जल संचय की तैयारी चल रही है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत यह व्यवस्था की जायेगी. इससे संबंधित दिशा निर्देश सीएस कार्यालय ने जारी किया है. पत्र के अनुसार वर्षा जल संचय को लेकर अस्पतालों की ओर से रोजाना ऑनलाइन रिपोर्ट देना है. योजना के संचालन के लिए जिला नोडल पदाधिकारी डॉ सीमा को बनाया गया है. ऑनलाइन रिपोर्ट के लिए राजी कुमार को तैनात किया गया है. इस योजना के तहत मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में बारिश के पानी को जमा करने के लिए सोख्ता तैयार किये जायेंगे. सोख्ता तक वर्षा जल को पहुंचाने के लिए चैनल तैयार किये जायेंगे. इससे अस्पताल परिसर के आसपास भूगर्भ जलस्तर में भी सुधार होगा. अबतक अस्पताल परिसर में जमा होने वाला पानी नालियों में बह जाता है. जबकि अस्पताल में लगे बोरिंग से रोजाना हजारों गैलन पानी की निकासी की जाती है. इस पानी से पेयजल, साफ-सफाई समेत मरीजों के उपयोग में लाया जाता है. इधर, इस योजना को पूरा करने के लिए प्रखंडों में हेल्थ मैनेजरों को जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि पहले से ही हमारे ऊपर काफी वर्कलोड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है