मरीज के परिजन के लिए बनाया गया शेड, सर्दी में राहत

मरीज के परिजन के लिए बनाया गया शेड, सर्दी में राहत

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:29 PM

भागलपुर. मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती इमरजेंसी मेडिसिन के मरीजों को इस सर्दी में राहत मिलेगी. फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के बगल में ही 70 परिजनों के ठहरने के लिए शेड बनाया गया है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि जल्द ही यहां पेयजल व बाथरूम की भी व्यवस्था होगी. ————– रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगेगी बैरिकेडिंग भागलपुर. मायागंज अस्पताल के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के खड़े रहने के लिए स्टील की बैरिकेडिंग लगेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि यहां कतार में मरीज खड़े होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति हो जाती है. बैरिकेडिंग को फरवरी तक लगा दिया जायेगा. ————————– नीकू वार्ड में लगेगा फायर अलार्म सिस्टम भागलपुर . मायागंज अस्पताल के नीकू वार्ड में आग से सुरक्षा के लिए फायर अलार्म सिस्टम लगेगा. अस्पताल अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा ने बताया कि अलार्म सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया है. इस वार्ड में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है. वार्ड समेत पूरे अस्पताल में अग्निशमन विभाग ने ऑडिट कर आग से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने का सुझाव दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version