जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान फिर से शुरू होगा. घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. इसके लिए सर्वजन दवा सेवन यानी एमडीए कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2025 से शुरू होगा. इससे संबंधित अधिसूचना राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किया है. प्रथमचरण में भागलपुर समेत 24 जिलों में यह अभियान चलेगा. इसको लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीते 19 दिसंबर को पटना में हुआ. प्रशिक्षण में शामिल हुए पीरामल फाउंडेशन से राकेश कुमार ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए रणनीति तय की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है