मनोरोग विभाग के हेड डॉ भगत हुए सेवानिवृत

डॉ गौरव बने मनोरोग विभाग के हेड

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:04 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जेएलएनएमसीएच के मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ अशोक कुमार भगत मंगलवार को रिटायर हुए. मायागंज अस्पताल परिसर में समारोहपूर्वक उन्हें विदाई दी गयी. डॉ भगत 1994 से जेएलएनएमसीएच में कार्यरत हैं. 30 वर्ष के दौरान वह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक, विभाग के हेड समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहे. डॉ भगत ने एमबीबीएस की पढ़ाई दरभंगा मेडिकल कॉलेज व पीजी की पढ़ाई पीएमसीएच पटना से की. उनके प्रयास से जेएलएनएमसीएच के मनोरोग विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई. वहीं नशा से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए डी एडिक्शन सेंटर की शुरुआत हुई. मंगलवार को विदाई समारोह में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, डॉ एसएन झा, डॉ एके पांडेय, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ हेमंत सिन्हा, डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ एसएन तिवारी, डॉ रविकांत मिश्रा, डॉ विनय कुमार, डॉ अविलेश कुमार, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ महेश कुमार, डॉ अशोक राय, डॉ राजकमल चौधरी, डॉ यूएस भगत, डॉ मणिभूषण व डॉ गौरव समेत मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर व छात्र शामिल हुए.

डॉ गौरव बने मनोरोग विभाग के हेड : डॉ भगत के रिटायरमेंट के बाद जेएलएनएमसीएच के मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ कुमार गौरव बने. डॉ गौरव ने बताया कि मरीजों की सेवा में वह तत्पर रहेंगे. साथ ही विभाग के संचालन को पूरी जिम्मेदारी से पूरा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version