भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में एंटी रेबीज टीका रहने के बावजूद मंगलवार को यह कहकर लौटा दिया गया कि टीका खत्म हो गया है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा मे ओपीडी की सिस्टर इंचार्ज से शोकाॅज किया. अधीक्षक के अनुसार इस समय रेबीज टीका का 500 से अधिक डोज उपलब्ध है. मंगलवार को सुलतानगंज निवासी रोहित कुमार अपने बेटे का टीका लगवाने आये थे. उन्हें बाहरी दुकान से टीका खरीदकर इंजेक्शन लगवाना पड़ा था. ————- नववर्ष पर अस्पताल में कम मरीज आये भागलपुर . नववर्ष पर मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने काफी कम संख्या में मरीज पहुंचे. मरीज की कमी का कारण भीषण ठंड भी रही. ओपीडी में महज 419 मरीजों का बुधवार को रजिस्ट्रेशन हुआ. जबकि अन्य दिनों में मरीजों की संख्या दो हजार तक पहुंच जाती है. ओपीडी परिसर खाली-खाली दिखा. साथ ही डॉक्टर भी चेंबर में नजर नहीं आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है