पंचायतों में टीकाकरण के लिए 25 प्रतिरक्षण काउंटर शुरू
यहां सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को होगा वैक्सीनेशन
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले के 25 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रतिरक्षण काउंटर या इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन पटना मुख्यालय से किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे राज्य में एक हजार काउंटर की शुरुआत की. इन केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को बच्चों का टीकाकरण होगा. वहीं पहले की तरह घर-घर जाकर बुधवार व शुक्रवार को एएनएम टीकाकरण करती रहेंगी. इस काउंटर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ व एएनएम बैठेंगी. वहीं अन्य तरह के मरीजों का इलाज कर उन्हें 150 तरह की दवाई भी दी जायेगी. पहले फेज में 26 सेंटर को शुरू किया गया था. जबकि इस बार 25 सेंटर शुरू हुए.
जिला स्वास्थ्य समिति की टीम ने सुलतानगंज के अबजूगंज स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मुख्यमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम में ऑनलाइन विधि से जुड़े. यहां भी प्रतिरक्षण काउंटर की शुरुआत की गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद, डीआइओ डॉ धनंजय कुमार, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, यूनिसेफ के सदस्य राकेश कुमार, यूएनडीपी के वैक्सीन मैनेजर संदीप कुमार, डीएचसी के अंश मिश्रा, जिला डाटा सहायक आशुतोष कुमार, डॉ केबी पटेल, हेल्थ मैनेजर शैलेंद्र कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि थे.
इन प्रखंडों के पंचायत में शुरूजगदीशपुर के सलेमपुर व बैजानी, खरीक के भवनपुरा व चौरहर, सबौर के सुलतानपुर भिट्ठी, सुलतानगंज के अबजूगंज, नारायणपुर के भ्रमरपुर व चकरामी, नाथनगर के कजरेली व बेलखोरिया, कहलगांव के अकबरपुर व शोभनाथपुर, गोराडीह के मोहनपुर व डंडाबाजार, शाहकुंड के बेलथू व रतनगंज, नवगछिया के खैरपुर कदवा व महदतपुर, गोपालपुर का कालूचक, सन्हौला के रामासी, इस्माइलपुर के रामनगर, पीरपैंती के मधुरा सीमानपुर व प्यालापुर, बिहपुर के जयरामपुर, रंगराचाैक का सधुआ चापर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है