एमआरआइ सेंटर की बिजली कटी, बिल 14 लाख हुआ

रोजाना 15 से 18 मरीजों को जांच प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:51 PM

भागलपुर . मायागंज अस्पताल में एमआरआइ जांच केंद्र का बकाया बिजली बिल 14 लाख रुपये होने से यहां की बिजली कट गयी है. वहीं जांच भी बंद हो गया है. आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा संचालित इस केंद्र ने कई माह से बिजली का बिल जमा नहीं किया था. रोजाना 15 से 18 मरीजों को जांच प्रभावित हो रहा है. बीते दिनों एमआरआइ मशीन का हीलियम गैस खत्म होने से डेढ़ माह तक जांच बंद था. जबकि एजेंसी मरीजों से जांच के लिए 2300 से लेकर 6800 रुपये लेती है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि एजेंसी से जेनरेटर चलवा कर जांच कराया जायेगा. सोमवार को सेंटर का निरीक्षण कर रिपोर्ट ली जायेगी. ———————- महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग अल्ट्रासाउंड जांच भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सेंटर में सिर्फ पुरुषों का अल्ट्रासाउंड जांच होगा. वहीं पहले फ्लोर पर महिलाओं की जांच होगी. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि इसे लागू करने से पहले सोमवार या मंगलवार को अस्पताल के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version