11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के 14 प्रखंडों में शुरू होंगे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट

एक ही छत के नीचे मरीजों के इलाज के साथ एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी आदि की सुविधा

जिले के 14 प्रखंडों में मरीजों के इलाज के लिए ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) खुलेगा. यहां एक ही छत के नीचे मरीजों के इलाज के साथ एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी आदि की सुविधा मिलेगी. इस ब्लॉक हेल्थ यूनिट में एनएचएम का कार्यालय होगा, जहां ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाइजर, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का कक्ष रहेगा. जिले में 16 जगह हेल्थ यूनिट बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने दी. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि पीरपैंती व जगदीशपुर प्रखंड अस्पताल को छोड़कर जिले के अन्य सभी 14 प्रखंडों में बीपीएचयू खुलेगा. इसके लिए पहले जमीन चिह्नित की गयी. फिर इसके निर्माण के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को मंजूरी के लिए भेजा गया था. समिति ने इसकी स्वीकृति दे दी है. बीपीएचयू का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) बनायेगा. इससे संबंधित टेंडर भी जल्द जारी किया जायेगा. —————————– वरीयता के आधार पर मिलेगा आवासीय क्वार्टर भागलपुर. मायागंज अस्पताल के सरकारी नर्सिंग क्वार्टर में अब वरीयता के आधार पर नर्सों को आवंटन किया जायेगा. शनिवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को जांच कमेटी ने सुझाव दिया. अस्पताल में तैनात नर्सों की वरीयता सूची निकाली जायेगी. इसके अलावा सभी सरकारी क्वार्टर में रहने वाली नर्सों की जानकारी ली जायेगी. रिटायर होने के बाद रह रही नर्सों को निकाला जायेगा. बैठक में जांच कमेटी के सदस्य सह सर्जरी विभाग के हेड डॉ सीएम सिन्हा, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की हेड डॉ अनुपमा सिन्हा व मेडिसिन विभाग के हेड डॉ अविलेश कुमार मौजूद रहे. —————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें