सदर अस्पताल में बंद रही सीटी स्कैन जांच

सदर अस्पताल स्थित सीटी स्कैन मशीन में शॉर्ट सर्किट

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:13 PM

भागलपुर . सदर अस्पताल स्थित सीटी स्कैन मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण सोमवार को खराबी आ गयी. दिनभर मरीजों की जांच बंद रही. वहीं बीते दिनों जांच के बाद कई मरीजों को रिपोर्ट भी नहीं मिल सकी. दिनभर जांच कराने के लिए मरीज भटकते रहे. सेंटर के टेक्निशियन ने बताया कि खराबी के बाद इंजीनियर को बुलाया गया. सोमवार शाम तक मशीन ठीक कर दिया गया. तीन मरीजों की जांच भी की गयी. बलुआचक से आये मरीज के परिजन दिलशाद ने बताया कि मां के पेट में दर्द है. डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने को कहा है. अगर आज जांच नहीं हुई तो प्राइवेट सेंटर में जाना पड़ेगा.

———————-

सोमवार को भी बंद रही एमआरआइ मशीन

भागलपुर . मायागंज अस्पताल स्थित एमआरआइ मशीन सोमवार को भी बंद रहने से कई मरीजों की जांच नहीं हो पायी. करीब आधा दर्जन मरीजों को वापस लौटना पड़ा. सेंटर के संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि मशीन का एक हिस्सा खराब हो गया है. उसकी रिपेयरिंग के लिए इंजीनियर आया है. बता दें कि दो दिन पहले एमआरआइ सेंटर का बिजली बिल अधिक होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था. सेंटर संचालक का कहना है कि बिजली बिल जमा का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जेनरेटर चलाकर कुछ मरीजों की जांच की गयी थी. बाद में मशीन में खराबी आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version