हड्डी के भर्ती मरीजों के लिए अतिरिक्त वार्ड की जरूरत
- मायागंज अस्पताल के अधीक्षक ने निरीक्षण के बाद कहा...
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने गुरुवार को विभिन्न इंडोर वार्ड का निरीक्षण किया. वहीं मरीजों को दी जा रही सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिये. अधीक्षक ने कहा कि वार्ड की टूटी खिड़कियों के शीशे को बदला जाये. इससे मरीजों को ठंडी हवा से सुरक्षा मिलेगी. अधीक्षक ने मेडिसिन, हड्डी समेत अन्य वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने शौचालयों में एक-एक बाल्टी रखने को कहा. इससे मरीजों को साफ सफाई में दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि हड्डी विभाग के कई मरीजों को लंबे समय तक भर्ती किया जाता है. इस कारण जगह की कमी हो जाती है. हड्डी मरीजों के लिए अतिरिक्त जगह की व्यवस्था की जायेगी. मेडिसिन के लिए फैब्रिकेटेड में इमरजेंसी वार्ड, गायनी के मरीजों के लिए एमसीएच वार्ड और सर्जरी मरीजों के लिए जगह पर्याप्त है. लेकिन हड्डी मरीजों के लिए एक अलग से फैब्रिकेटेड वार्ड जैसा परिसर बनाने की जरूरत है. ——————- महिला व पुरुषों की अलग-अलग जांच की तैयारी भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में महिला व पुरुष मरीजों के इलाज की अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी. इसको लेकर गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने विभिन्न विभागों के हेड के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस निर्णय को लागू करने से पहले संसाधनों की सूची तैयार होगी. अगले बैठक में इस निर्णय पर अंतिम फैसला लिया जायेगा. बैठक में मेडिसिन के हेड डॉ अविलेश कुमार, मनोरोग विभाग के हेड डॉ कुमार गौरव, गायनी हेड डॉ अनुपमा, पीएमआर हेड डॉ मणिभूषण समेत अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है