मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड विषय पर कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
पहले बैच में नारायणपुर, बिहपुर, खरीक व नवगछिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शुक्रवार को मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल सभागार में हुआ. कई चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, स्टाफ नर्स, एएनएम तथा यूनिसेफ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़े प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण को प्रभारी सिविल सर्जन व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजू कुमार ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड को एमसीपी कार्ड भी कहते हैं. इसे सही व समय भरा जाना जच्चा बच्चा दोनों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक भरत कुमार सिंह, यूनिसेफ के सलाहकार पीतांबर कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अंजनी नंदन शरण मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया. पीएसआई के अयाज आलम अशरफी ने परिवार नियोजन साधन व इंप्लांट सेवा के बारे में विस्तार से बताया. यह प्रशिक्षण चार बैच में चलेगा. पहले बैच में नारायणपुर, बिहपुर, खरीक व नवगछिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है