भागलपुर . मायागंज अस्पताल के इंडोर हड्डी विभाग में शनिवार को मरीजों का ऑपरेशन होगा. दरअसल मरीजों के बेहोश करने के लिए एनेस्थेशिया के डॉक्टर नहीं मिलने के कारण ऑपरेशन टल रहा था. बुधवार को एनेस्थेशिया विभाग ने हड्डी विभाग को पत्र लिखकर शनिवार को डॉक्टर उपलब्ध रहने की जानकारी दी. बीते सप्ताह शनिवार को कई मरीजों का ऑपरेशन इसी वजह से टल गया था.
क्लब फुट से पीड़ित कई छोटे बच्चों को हुआ प्लास्टर
भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को क्लब फुट से पीड़ित कई छोटे बच्चों को रूटिन प्लास्टर किया गया. जन्मजात पैर के टेढ़ापन के शिकार बच्चों का नियमित अंतराल में प्लास्टर किया जाता है. ओपीडी परिसर का ड्रेसिंग रूम के अंदर व बाहर परिजन अपने बच्चों को लेकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. कई परिजनों को चाकू से अपने बच्चों का प्लास्टर खुद ही काटते देखा गया.एक महिला ने बताया कि उसके बच्चे के पैर का प्लास्टर आठ दिन पहले हुआ था. दोबारा प्लास्टर कराने आये हैं. स्टाफ ने डांटकर कहा कि पुराना प्लास्टर काटकर लाओ. वहीं दो ड्रेसर पर कई बच्चों के प्लास्टर का भार था. सेंटर से बताया गया कि कई बार ड्रेसर की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी है. ड्रेसर की कमी के कारण मरीज व स्टाफ दोनों परेशान होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है