जेएलएनएमसीएच को मिले 15 नये सीनियर रेजिडेंट

स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी ने शुक्रवार को पत्र जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:45 PM

भागलपुर. स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों में 15 नये सीनियर रेजिडेंट सह ट्यूटर की बहाली की. स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी ने शुक्रवार को पत्र जारी किया. सीनियर रेजिडेंट को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. 15 दिनों के अंदर इन सभी को अपने अस्पताल में योगदान देना है. नये ट्यूटर के तौर पर आर्थोपेडिक्स में ट्यूटर आलोक कुमार भगत, विनोद कुमार व अभिषेक कुमार, ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग में ट्यूटर शिखा शालिनी, अली कैशर व रमेश चंद्र कुमार, पीडियाट्रिक्स में ट्यूटर आलोक रंजन, ज्योतसना, मुकेश कुमार, गरीब नवाज व रवि शेखर हैं. सर्जरी विभाग में ट्यूटर नीरज कुमार,जानू राज, आकाश कुमार व सरोज कुमार को तैनात किया गया है. ज्ञात हो कि जनवरी में ही 35 नये डाॅक्टर तैनात किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version