जेएलएनएमसीएच के प्राध्यापक डॉ भारत भूषण हुए रिटायर
मेडिसिन विभाग में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
भागलपुर . जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक डॉ भारत भूषण शनिवार को रिटायर हुए. मेडिसिन विभाग के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मौजूद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा व अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि डॉ भारत भूषण ने अपने कार्यकाल के दौरान मरीजों की सेवा भाव में कोई कमी नहीं रखी. उनके रिटायरमेंट के बाद कमी खलेगी. मौके पर डॉ एसएन झा, डॉ डीपी सिंह, डॉ राजकमल चौधरी, डॉ अनीता कुमारी, डॉ विनय कुमार समेत मेडिकल छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है