टीबी मरीजों की जानकारी देने वाले तीन डॉक्टर सम्मानित
टीबी मरीजों की जानकारी देने वाले तीन डॉक्टर सम्मानित
भागलपुर. राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आइएमए भवन में शनिवार को टीबी बीमारी के उन्मूलन को लेकर निजी चिकित्सकों के बीच वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद व संचालन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने की. कार्यक्रम में डॉ अवकाश सिन्हा ने पीपीटी के माध्यम से टीबी बीमारी के उन्मूलन पर प्रजेंटेशन दिया. इसके बाद टीबी मरीजों की जानकारी देने वाले तीन निजी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इनमें डॉ अंजनी कुमार, डॉ शंभु शंकर सिंह व डॉ अंजुम परवेज हैं. कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के रिजनल मैनेजर धीरज कुमार, इंद्रजीत कुमार, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ एसएन सिन्हा, एसटीएस जितेंद्र कुमार समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है