कायाकल्प मूल्यांकन के लिए स्वास्थ्य विभाग पटना से दो सदस्यीय टीम मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर पहुंची. टीम में शामिल राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रमोद कुमार व यूनिसेफ के राजकमल ने सदर समेत मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने नवनिर्मित मॉडल अस्पताल समेत एमसीएच भवन, पैथोलैब, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, रजिस्ट्रेशन काउंटर व अन्य सेंटरों की पड़ताल की. मूल्यांकन के दिन अस्पताल के सभी कर्मी फुल ड्रेस में दिखे. अस्पताल में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था दिखी. निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से यहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. मॉडल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पुराने अस्पताल को नये परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है. यहां पर ओपीडी व इमरजेंसी सेवा चालू कर दी गयी है. कायाकल्प मूल्यांकन टीम ने निरीक्षण के बाद पूरी रिपोर्ट पटना साथ ले गयी. मार्च में मूल्यांकन का रिजल्ट जारी होगा. बेहतर रैंकिंग आने पर अस्पताल को विकसित करने के लिए राशि दी जायेगी. कायाकल्प की टीम के साथ अस्पताल प्रभारी डॉ राजू कुमार, जिला गुणवत्ता सलाहकार प्रशांत कुमार, अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है