17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएमए-एएमएस के स्टेट काॅफ्रेंस में शिरकत करेंगे देश के जाने-माने चिकित्सक

आइएमए-एएमएस के स्टेट काॅफ्रेंस में शिरकत करेंगे देश के जाने-माने चिकित्सक

– आइएमए भागलपुर की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिटीज (एएमएस) बिहार की ओर से स्टेट एनुअल मेडिकल काॅफ्रेंस का आयोजन दो जून को होगा. यह जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में आइएमए एएमएस बिहार के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ सोमन चटर्जी, आइएमए भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ मणिभूषण व आयोजन सचिव डॉ संजय कुमार निराला ने दी. वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन लाजपत पार्क के निकट आइएमए भवन में दोपहर दो बजे से होगा. इस कार्यक्रम में बिहार के जाने माने चिकित्सक की भागीदारी होगी. वक्ताओं ने कहा कि आइएमए-एएमएस की ओर से पहला स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन 2023 में हुआ था. अब दूसरे कॉन्फ्रेंस का आयोजन दो जून से होगा. इस कार्यक्रम में आइएमए हेडक्वार्टर के पूर्व अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, आइएमए एएमएस की चेयरपर्सन डॉ नाेमिता गुप्ता व सचिव डॉ श्रीरंग अबकारी, आइएमए बिहार के प्रेसिडेंट डॉ एएन राय, सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह, आइएमए एएमएस बिहार के सचिव डॉ राजीव रंजन, आइएमए बिहार के पूर्व सचिव डॉ ब्रजनंदन कुमार समेत आइएमए भागलपुर की पूरी टीम मौजूद रहेगी.

वैज्ञानिक सत्र को संबोधित करेंगे : स्टेट अनुअल मेडिकल काॅफ्रेंस में विभिन्न विषयों पर जाने माने चिकित्सक संबोधित करेंगे. इनमें रोबोटिक्स ऑर्थोपेडिक विषय पर डॉ एसयू सिंह, लंबी अवधि तक जीवित रहने की प्रक्रिया पर डॉ एके गुप्ता, कॉलेस्टैटिस ऑफ प्रेगनेंसी पर डॉ कुमुदिनी झा, हाइपरटेंशन पर डॉ केके लोहानी व डॉ एएन राय समेत एप्रोच ऑफ एनिमिया विषय पर डॉ श्रीरंग आबकारी अपनी बात रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें