हृदय रोग से पीड़ित नौ बच्चे पटना रेफर
आइजीएमएस पटना में गहन जांच की जायेगी
भागलपुर . बाल हृदय योजना के तहत जिले के नौ बच्चों को इलाज के लिए मंगलवार देर रात एंबुलेंस से पटना भेजा गया. यह बच्चे नारायणपुर, शाहकुंड, सबौर, नाथनगर, बिहपुर, कहलगांव व सन्हौला के निवासी हैं. इनका आइजीएमएस पटना में गहन जांच की जायेगी. जिन बच्चों के दिल में छेद पाया जाता है तो उन्हें ऑपरेशन के लिए गुजरात भेजा जायेगा. ————————– मायागंज अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण करने बुधवार को अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा पहुंचे. निरीक्षण के दौरान पाया कि ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काफी भीड़ है. बुधवार को भी दोपहर में 20 से अधिक मरीज जांच के इंतजार में कतार में खड़े थे. इसी दौरान निरीक्षण करते हुए अधीक्षक पहुंचे. उन्होंने भीड़ को देखते हुए सेंटर के संचालक करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि सामान्य महिला मरीज को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए ऊपरी तल पर भेज दें. वहीं गर्भवती व गंभीर महिला मरीजों की ही सिर्फ निचले सेंटर में जांच करें. उन्होंने पीएमआर विभाग समेत पूरे ओपीडी का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है