16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीकरण संख्या के बिना नहीं मिलेगी दवा

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर

भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में संचालित नि:शुल्क दवा काउंटर पर वितरण के नियम में बदलाव किया गया. अब मरीजों के पर्ची पर वैध पंजीकरण नंबर देखने के बाद ही दवा दी जायेगी. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अविलेश कुमारी ने जारी की. ————————- पैथोलॉजी सेंट्रल लैब के प्रभारी बने राजीव भागलपुर . मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के पैथोलॉजी विभाग के सेंट्रल लैब का प्रभारी राजीव रंजन को बनाया गया. वह नियमित प्रयोगशाला प्रावैधिक के पद पर कार्यरत हैं. इससे संबंधित अधिसूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने जारी किया. वहीं ए ग्रेड नर्स बीनू कुमारी को लैब का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया. नर्स ने प्रभार सौंपने में विलंब किया. इस कारण ए ग्रेड नर्स को शोकॉज कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया. वहीं प्रभार सौंपने को कहा गया. ———————– मायागंज अस्पताल में रोती हुई दो वर्षीय बच्ची मिली फोटो सिटी में … लापता बच्ची नामकभागलपुर . जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में गुरुवार को सुरक्षा गार्डों ने करीब दो साल की रोती हुई बच्ची को बरामद किया. परिजनों की तलाश में गार्ड ने बच्ची को मुख्य गेट के पास रखा. जब बच्ची को लेने कोई नहीं आया है तो उसे कंट्रोल रूम में बैठा दिया गया. हेल्थ मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि बच्ची के परिजनों का पूरे अस्पताल में खोजा गया. लेकिन कोई नहीं मिला. देर शाम बच्ची को सुरक्षित बरारी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. बच्ची की उम्र दो साल के आसपास है वह कुछ बोलती नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें