डेंगू की रोकथाम के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

डेंगू की रोकथाम के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:33 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में बारिश की गतिविधियां बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. आमलोगों के बीच डेंगू बीमारी के फैलने की आशंका भी बढ़ने लगी है. 2023 में मानसून के दौरान भागलपुर शहर के घर-घर में डेंगू के मरीज मिले थे. सरकारी व निजी अस्पतालों के बेड डेंगू मरीजों से भर गये थे. आगामी मानसून सीजन के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को पटना मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू के प्रसार को रोकथाम को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला वेक्टर बॉर्न डिजिज कंट्रोल कार्यालय के वीडीसीओ रविकांत ने बताया कि मानसून के आरंभ के साथ ही डेंगू बीमारी का प्रसार बढ़ जाता है. इसकी रोकथाम के लिए मिशन मोड में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इस अभियान में स्थानीय नगर निकाय को शामिल किया जायेगा. डेंगू के मच्छर व लार्वा के नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इस बीमारी के प्रसार पर रोकथाम लगायी जायेगी. विभागीय स्तर से विभिन्न अभियान चलाया जायेगा. लोगों को मच्छरदानी के प्रयोग करने व घरों व आसपास जलजमाव रोकने के लिए कहा जायेगा. —— मेडिको लीगल केस के निपटारे का निर्देश भागलपुर . जिला जज ने शनिवार को विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा की. जिला जज ने बैठक में शामिल मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार को मेडिको लीगल केस के जल्द निपटारे का निर्देश दिया. अधीक्षक ने बताया कि न्यायालय से जुड़े कई मामले पर मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जाती है. इनमें इंज्यूरी, पोस्टमार्टम व उम्र निर्धारण समेत अन्य आपराधिक कांड से जुड़े मामले हैं. इसके तहत संबंधित व्यक्ति की यूरिन, ब्लड, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य तरह की जांच की जाती है. जिले का हाइयर सेंटर मायागंज अस्पताल है. इस कारण न्यायालय के मामले हमारे पास आते हैं. जबकि जिस जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां पर जिला अस्पताल में मेडिको लीगल केस का निपटारा होता है. पहले भागलपुर के सदर अस्पताल में ही न्यायालय के मामले जाते थे. ——-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version