आइसीयू के चार कमरों की मरम्मत का काम पूरा नहीं, मरीज को बेड मिलने में विलंब

आइसीयू के चार कमरों की मरम्मत का काम पूरा नहीं, मरीज को बेड मिलने में विलंब

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:27 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में आइसीयू की मरम्मत का काम बीते 10 माह से जारी है. अबतक आइसीयू के चार कमरे की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया. इस कारण अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को आइसीयू का बेड मिलने में विलंब हो रहा है. इन चार कमरों में 16 बेड लगाया जाना है. प्रत्येक कमरे में चार-चार बेड लगाया जायेगा. चार के अलावा दो कमरे की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार इन दो कमरों में मरीज की भर्ती शुरू हो गयी है. जबकि शेष बचे चार कमरों के 16 बेड का उपयोग मरीजों के इलाज के लिए नहीं हो रहा है. आइसीयू के छह कमरों की मरम्मत का काम बीते 10 माह से चल रहा है. बीते सप्ताह डीएम के निरीक्षण के बाद मिले निर्देश के अनुसार दो कमरों की मरम्मत का काम पूरा किया गया. राज्य सरकार के निर्देश पर मायागंज अस्पताल के उन्नयन के लिए मिशन परिवर्तन की शुरुआत की गयी थी. मिशन की अवधि को समाप्त हुए 10 माह बीते चुके हैं, बावजूद अबतक आइसीयू के छह कमरों को सुसज्जित करने का काम पूरा नहीं हुआ है. इन कमरों में खिड़कियों व दरवाजे के शीशे समेत एसी, बेड, मॉनिटर व एक्सेसरीज लगाये जा रहे हैं. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आइसीयू के शेष बचे कमरों के मरम्मत का काम जल्द पूरा होगा. 16 बेड पहले से ही है चालू : मायागंज अस्पताल के आइसीयू में जहां दक्षिणी गैलेरी में मरम्मत का काम चल रहा है. वहीं उत्तरी गैलेरी में 16 बेड पहले से संचालित है. इस प्रकार दोनों गैलरी मिलाकर 24 बेड संचालित व 16 बेड चालू नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है