वैक्सीनेशन से हुआ पोलियो व स्मॉल पॉक्स जैसी बीमारियों का उन्मूलन
वैक्सीनेशन से हुआ पोलियो व स्मॉल पॉक्स जैसी बीमारियों का उन्मूलन
फोटो सिटी में मेडिसीन विभाग में कार्यक्रम नामक वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसीन विभाग में वैक्सीनेशन को लेकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से हुआ. मुख्य वक्ता व मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक डॉ राजकमल ने वैक्सीनेशन से विभिन्न बीमारियों से बचाव पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैक्सीनेशन अभियान से देश से पोलियो व स्मॉल पॉक्स का उन्मूलन हो गया है. अब काली खांसी, गले में सूजन, मम्स, टेटेनस, मिजिल्स, रूबेला समेत अन्य बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. जब बच्चे पैदा होते हैं तो जीरो डोज के तहत पोलियो, हेपेटाइटिस बी व बीसीजी का टीका दिया जाता है. इससे बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा मिलती है. पेंटा वैक्सीन से मिल रही है पांच तरह की बीमारियों से बच्चों को सुरक्षा नियमित वैक्सीनेशन की प्रक्रिया वर्षभर चलती रहती है. इन दिनों पेंटा वैक्सीन के तहत पांच तरह की बीमारियों से बच्चों को सुरक्षा मिल रही है. कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन से आमलोगों के जीवन में कई गंभीर बीमारी से निजात मिल गयी है. इससे मृत्युदर में काफी कमी आयी है. कार्यक्रम में मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष डॉ अविलेश कुमार, डॉ भारत भूषण, शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ केके सिन्हा, डॉ शांतनु घोष, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार समेत 32 पीजी डॉक्टर शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है