9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू सेवन करने वाले 995 लोगों की जांच, 23 को निकला मुंह का कैंसर

तंबाकू सेवन करने वाले 995 लोगों की जांच, 23 को निकला मुंह का कैंसर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज ———————————- – तंबाकू व धूम्रपान को छोड़ने की है इच्छा, तो सदर अस्पताल के तंबाकू विमुक्ति केंद्र पर पहुंचे वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में तंबाकू सेवन करने वाले लोग तेजी से मुंह के कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं. इस वर्ष जनवरी से लेकर मई तक पांच माह के दौरान तंबाकू सेवन करने वाले 995 लोगों के मुंह की जांच की गयी. इनमें कैंसर के 45 संदिग्ध मरीज व 41 अति संदिग्ध मरीज मिले. संदिग्ध व अति संदिग्ध मरीजों में अगले चरण की जांच के बाद 23 लोगों में मुंह के कैंसर की बीमारी कंफर्म हो गयी. यह जानकारी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने दी. उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से जानलेवा कैंसर समेत अन्य तरह की गंभीर बीमारी होती है. लोगों को तत्काल तंबाकू का सेवन बंद करना चाहिये. तंबाकू छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोग सदर अस्पताल के तंबाकू विमुक्ति केंद्र आकर काउंसलिंग करा सकते हैं. यहां पर लोगों को तंबाकू व धूम्रपान का सेवन बंद करने के लिए दवा भी दी जाती है. तीन साल में मुंह के कैंसर के 87 केस मिले होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा मायागंज अस्पताल में संचालित कैंसर सेवा केंद्र भागलपुर में भी नियमित रूप से लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की जाती है. कैंसर स्क्रीनिंग टीम के नेविगेटर सन्नी कुमार के अनुसार नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 तक ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के अति संदिग्ध 317 मरीज मिले. इनमें से 107 लोगों में तीन तरह के कैंसर था. 107 में से 87 को ओरल यानी मुंह का कैंसर हैं. मुंह के कैंसर से पीड़ित सभी लोग तंबाकू का सेवन करते थे. कैंसर से बचाव के लिए निकलेगी जागरूकता रैली हर वर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि इस वर्ष का थीम तंबाकू से बच्चों की सुरक्षा है. बच्चों को तंबाकू सेवन से बचाने के लिए शिक्षा व पुलिस विभाग को कार्रवाई के लिए गाइडलाइन दिया गया है. पुलिस को पूरे जिले में अभियान चलाकर कोटपा अधिनियम के तहत तंबाकू व धूम्रपान करने वालों को जुर्माना लगाना है. शैक्षणिक परिसर के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री को रोकना है. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचना है. उन्होंने बताया कि 31 मई को सदर अस्पताल परिसर से इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ जागरूकता रैली निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें