डीएसटी लैब से एमडीआर टीबी के सैंपल जांच की मांगी गयी रिपोर्ट
डीएसटी लैब से एमडीआर टीबी के सैंपल जांच की मांगी गयी रिपोर्ट
वरीय संवाददाता, भागलपुर .
मायागंज अस्पताल के कल्चर एंड डीएसटी लैब के निरीक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने लैब से एमडीआर टीबी के सैंपल जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी है. वहीं लैब प्रभारी सह माइक्राेबायाेलाॅजी विभाग के हेड डाॅ. अमित कुमार ने राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) काे फिर गुरुवार काे पत्र भेजा है. वहीं लैब में खराब पड़े सैंपल के बारे में निर्देश मांगा गया. इधर, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. उदय नारायण सिंह ने डाॅ. अमित कुमार व जिला यक्ष्मा पदाधकारी डाॅ. दीनानाथ के साथ बैठक की. डॉ दीनानाथ ने बताया कि लैब का एसी ठीक कराने को कहा गया है. वहीं लैब से रिपोर्ट मांगी गयी है कि नियमित रूप से जांच के लिए कितना सैंपल आता है. रोजाना कितने सैंपल की जांच हो रही है. इस समय कितने सैंपल बचे हुए हैं. लैब इंचार्ज ने किस आधार पर कहा कि तीन हजार सैंपल खराब हो रहा है, इसका ब्यौरा मांगा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कदम उठाये जायेंगे. इधर, लैब में दो टेक्निशियन की प्रतिनियुक्ति को लेकर मायागंज अस्पताल अधीक्षक डाॅ राकेश कुमार ने कहा कि इसको लेकर अबतक पत्र नहीं मिल पाया है. पत्र मिलने के बाद ही लैब में दो अतिरिक्त टेक्निशियन को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बता दें कि डीएसटी लैब में भागलपुर समेत 16 जिलों के मरीजों के एमडीआर टीबी के सैंपल की जांच की जाती है. लेकिन संसाधन के अभाव में यहां पर तीन हजार से अधिक सैंपल कई दिनों तक बिना जांच के पड़े रहने के बाद खराब होने का मामला सामने आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है