भाजपा नेत्री का पहले डॉक्टर ने पीटा, फिर पैर छूकर मांग माफी

भाजपा नेत्री का पहले डॉक्टर ने पीटा, फिर पैर छूकर मांग माफी

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:35 PM

– मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आयी थी डायबिटीज की मरीज वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को इलाज कराने आयी महिला मरीज रीता गुप्ता को एक डॉक्टर ने पीट दिया. शहर के बाल्टी कारखाना मुहल्ला निवासी महिला मरीज भाजपा के ईश्वरनगर मंडल की अध्यक्ष हैं. मारपीट की घटना के बाद मरीज व परिजनों ने इसका जम कर विरोध किया. वहीं इसकी शिकायत लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार के कार्यालय में पहुंच गये. मरीज व परिजनों ने आरोपित चिकित्सक का मोबाइल से खींचा हुआ फोटो भी दिखाया. अधीक्षक ने मौखिक शिकायत के बाद डॉक्टर को बुलाकर दोनों पक्षों के साथ मीटिंग की. वहीं डॉक्टर ने पैर छूकर माफी मांग ली. अधीक्षक ने बताया कि मारपीट की घटना नहीं हुई थी. मरीज व डॉक्टर ने आपसी सुलह कर लिया है. इमरजेंसी विभाग में मरीज का इलाज भी हुआ. मौके पर मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अबिलेष कुमार, डॉ हेमशंकर शर्मा व डॉ महेश भी थे. इधर, पीड़िता मरीज रीता गुप्ता ने बताया कि उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. वह गुरुवार को अपने बेटे रितेश व बहू चांदनी के साथ इलाज कराने आये. चिट्ठा कटाने के बाद वह 26 नंबर रूम में डॉक्टर से चेकअप कराने पहुंची. डॉक्टर ने पूछा कि पहले डायबिटीज की कौन सी दवा खा रहे हैं. मैंने डॉक्टर से दो दवा का नाम बता कर कहा कि आप जांच कर के दवा लिख दें. इस बात पर डॉक्टर कड़े शब्दों में बात करने लगा. जब इसका विरोध किया तो उसने मेरे बेटे का मारना शुरू कर दिया. बीच बचाव के दौरान डॉक्टर ने मेरे ऊपर हमला कर दिया, जिसमें मेरे चेहरे और हाथ में चोट आयी है. इसके बाद वह फरार हो गया. मारपीट के दौरान मेरा मोबाइल भी टूट गया है. डॉक्टर को इसका हर्जाना देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version