वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के कल्चर एंड डीएसटी लैब में मंगलवार को एमडीआर टीबी मरीजों के सैंपल की जांच जारी रही. वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ. दीनानाथ ने लैब के प्रभारी डाॅ. अमित कुमार को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है. लैब प्रभारी से मरीजाें के सैंपलाें की जांच की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. लैब प्रभारी को सात तरह के फाॅर्मेट बनाकर दिया गया है. कहा है कि सूची में जानकारी देना है कि सैंपल किस जिला का है. वहीं फस्ट लाइन व सेकेंड लाइन सैंपल की रिपाेर्ट, सैंपल कब रिसीव किया, जांच कब दिया, इसकी रिपोर्ट देना है. इसके अलावा प्रतिदिन जांच करने का रिकाॅर्ड भी भेजें. ज्ञात हो कि संसाधनों की कमी के कारण यहां जांच कई माह से बंद था. वहीं तीन हजार से अधिक सैंपल बिना जांच के खराब हो गये थे. इसके बाद लैब के प्रभारी डाॅ. अमित कुमार ने इसकी लिखित शिकायत राज्य स्वास्थ्य समिति से की थी. इसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति के प्रयास से यहां पर लैब टेक्निशियन की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी गयी. यहां खराब पड़े एयर कंडिशनर की मरम्मत कर दी गयी है. साथ ही पेंडिंग पड़े तीन हजार से अधिक सैंपल की जांच की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है