जन्म व मृत्यु समेत अन्य जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करें
जन्म व मृत्यु समेत अन्य जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करें
– केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की टीम पहुंची जेएलएनएमसीएच
वरीय संवाददाता, भागलपुर
केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की टीम विभिन्न आंकड़ों के संग्रह के लिए गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंची. मंत्रालय के महारजिस्ट्रार मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने जन्म व मृत्यु समेत अन्य डेटा की जानकारी ली. टीम ने सबसे पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार के साथ मीटिंग की. महारजिस्ट्रार ने एक जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के सभी आंकड़ों को प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही सभी आंकड़ा को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. टीम ने कहा कि ऑनलाइन डेटा अपलोड करने के दौरान बीमारियों की जानकारी दी जाती है. लेकिन हर बीमारी के लिए तय किये गये कोड की जानकारी नहीं दी जा रही है. उन्होंने सभी रिकॉर्ड का निरीक्षण किया, वहीं रिकॉर्ड बनाने में जरूरी सुधार के निर्देश भी दिये. अस्पताल में भर्ती मरीज, मरीजों की बीमारियां, जन्म लेने वाले बच्चे, इलाज के दौरान होने वाली मौत, इलाज के लिए दवा व अन्य उपकरण जैसे संसाधन, ब्लड बैंक का डेटा, डॉक्टरों व अन्य कर्मियों की संख्या समेत अन्य जानकारी को नियमित रूप से मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करने की जानकारी भी दी. टीम ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रेखा झा के साथ विभिन्न विभागों में जाकर रिकॉर्ड व इसके अपलोड करने की प्रक्रिया भी देखी. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि टीम के दिये गये निर्देशों के अनुपालन के लिए अस्पताल के सभी विभागों को शुक्रवार को पत्र जारी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मंत्रालय के वेबसाइट पर रिकॉर्ड को अपलोड करने संबंधी जानकारी देने के लिए सभी विभाग के एचओडी के साथ मीटिंग भी की जायेगी. अधीक्षक ने बताया कि वह प्राचार्य के साथ शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. वहां से आने के बाद सोमवार को एचओडी के साथ मीटिंग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है