मॉडल व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने की उम्मीद बढ़ी
मॉडल व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने की उम्मीद बढ़ी
प्रभात खबर पड़ताल – छह जून को समाप्त हुई आचार संहिता, अब फाइलों के निपटारे में आयेगी तेजी वरीय संवाददाता, भागलपुर लोकसभा चुनाव को लेकर करीब ढाई माह पहले लागू आचार संहिता छह जून को समाप्त हो गयी है. अब सरकारी कामकाज में तेजी आयेगी. वहीं शहर में बने दो अस्पताल को चालू करने करने की कवायद भी अब शुरू होगी. इनमें जेएलएनएमसीएच भागलपुर से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व सदर अस्पताल परिसर में बने मॉडल अस्पताल हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दोनों अस्पतालों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इन अस्पतालों के चालू होने से भागलपुर समेत आसपास के जिलों के मरीजों को इलाज में काफी सुविधा मिलेगी. मामले पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पटना मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह भाग लेंगे. बैठक में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने संबंधित मामले को रखा जायेगा. यहां पर डॉक्टरों, नर्सों, लैब टेक्निशियन व सुरक्षा गार्ड समेत अन्य कर्मियों की नियुक्ति नहीं हुई है. स्टाफ नहीं रहने के कारण अस्पताल में उपकरणों को लगाने का काम हाइट्स एजेंसी द्वारा बंद है. इन मशीनों की सुरक्षा व मेंटेनेंस के लिए आदमी जरूरी है. उम्मीद है कि बैठक में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने की कवायद शुरू होगी. मॉडल अस्पताल को इसी माह हैंडओवर करेगी एजेंसी : सदर अस्पताल परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. लिफ्ट समेत अन्य कार्य अपने अंतिम चरण पर है. मॉडल अस्पताल में सदर अस्पताल को शिफ्ट कर दिया जायेगा. मामले पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि जून के अंत तक अस्पताल का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद निर्माण एजेंसी अस्पताल परिसर को हैंडओवर करेगी. हालांकि अस्पताल को पूरा करने की अंतिम तिथि सितंबर तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है