वाट्सएप ग्रुप में सुबह व शाम में लाइव लोकेशन भेजेंगे स्वास्थ्य कर्मी
वाट्सएप ग्रुप में सुबह व शाम में लाइव लोकेशन भेजेंगे स्वास्थ्य कर्मी
– सिविल सर्जन ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नया नियम बनाया वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के प्रखंडों व पंचायतों में स्थित सरकारी अस्पतालों से आये दिन कर्मियों के गायब रहने की शिकायत आमलोग करते हैं. इसको ध्यान में रखकर सिविल सर्जन कार्यालय ने पत्र जारी कर कहा कि अब स्वास्थ्य कर्मियों का अटेंडेंस वाट्सएप लोकेशन भेजने के बाद ही लगेगा. खासकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी या सीएचओ, नर्स व एएनएम समेत अन्य कर्मियों के लिए यह नियम लागू किया गया. इससे संबंधित पत्र को सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि हेल्थ मेला रिपोर्टिंग को लेकर 29 मई को सीएचओ के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी तो अधिकांश सीएचओ अपने कार्यस्थल से गायब मिले थे. जबकि सीएचओ का ड्यूटी का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक है. ड्यूटी में लापरवाही को रोकने के लिए अब सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को जिम्मेदारी दी गयी है. दोनों पदाधिकारी इलाके के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एपीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत सभी कर्मियों का वाट्सएप ग्रुप पर सुबह व शाम में लाइव लोकेशन भेजेंगे. इस प्रमाण हर सप्ताह जिला मुख्यालय को भेजा जायेगा. लगातार तीन दिन तक कोई कर्मी बिना सूचना के गायब रहेंगे तेा 10 प्रतिशत वेतन काट लिया जायेगा. लगातार सात दिन तक ऐसा करने पर वेतन रोककर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है