जिले के सरकारी अस्पतालों का होगा निरीक्षण, रिपोर्ट भेजेंगे पटना
जिले के सरकारी अस्पतालों का होगा निरीक्षण, रिपोर्ट भेजेंगे पटना
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों का सघन निरीक्षण की तैयारी पूरी हो गयी है. निरीक्षण के दौरान यहां पर मरीजों को मिलने वाली सुविधा व ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की रिपोर्ट तैयार होगी. इस रिपोर्ट के नियमित रूप से सिविल सर्जन कार्यालय को भेजा जायेगा. फिर इस रिपोर्ट को अंतिम रूप से पटना मुख्यालय भेजा जायेगा. निरीक्षण का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसके तहत सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी सीएचसी शाहकुंड व रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज समेत इलाके का एक एपीएचसी व एक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण करेंगी. वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ मनोज कुमार को रेफरल अस्पताल नाथनगर व सीएचसी जगदीशपुर, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दीनानाथ को पीएचसी गोराडीह व पीएचसी सन्हौला, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी को अनुमंडल अस्पताल नवछिया व पीएचसी रंगरा, डीपीएम मणिभूषण झा को पीएचसी खरीक व सीएचसी सबौर के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गयी. इसके अलावा जिला अनुश्रवण पदाधिकारी अंश मिश्रा को सीएचसी बिहपुर व पीएचसी नारायणपुर, जिला योजना समन्वयक भरत कुमार को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव व पीरपैंती, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक को पीएचसी गोपालपुर गोपालपुर व इस्माइलपुर समेत जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार दयानंद मिश्र शहर के सभी अर्बन पीएचसी का निरीक्षण करेंगे. सभी अधिकारी क्षेत्र के एक एपीएचसी या उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है