अजरबैजान में ऑटिज्म विषय पर व्याख्यान देंगे डॉ आरके सिन्हा
अजरबैजान में ऑटिज्म विषय पर व्याख्यान देंगे डॉ आरके सिन्हा
भागलपुर . जेएलएनएमसीएच भागलपुर के शिशुरोग विभाग के पूर्व एचओडी डॉ आरके सिन्हा को अजरबैजान देश में आयोजित वैज्ञानिक अधिवेशन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है. डॉ सिन्हा 12 जून को बच्चों में अव्यवहारिक आचरण यानी ऑटिज्म पर व्याख्यान देंगे. डॉक्टर ने बताया कि नवजातों में प्रथम सांस लेने में देरी, खून का संक्रमण या बर्थ ट्रॉमा से यह शिकायत होती है. समय पर इलाज के लिए विभिन्न थेरेपी व दवा जरूरी होती है. —— प्रसव के नाम पर वसूली मामले की जांच पूरी भागलपुर . अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में प्रसव के बाद लेबर रूम में नर्स द्वारा मरीज के परिजनों से पैसा मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच पूरी हो गयी है. जांच में वीडियो बनाने वाली आशा फंसती नजर आ रही हैं. जांच में पाया गया कि नर्स को पैसा देने के लिए आशा ने कहा था. हालांकि वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि नर्स ने कम पैसे मिलने पर उसे फेक दिया था. जब मांग पूरी हुई तो वह शांत हुई. इस घटना के बाद लेबर रूम में जाने वाली महिलाओं की जांच कर ली जाती है कि कहीं मोबाइल पास में तो नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है